translationCore-Create-BCS_.../bible/kt/wrath.md

3.0 KiB

प्रकोप, रोष

परिभाषा:

प्रकोप एक प्रबल क्रोधावस्था है जो कभी-कभी दीर्घकालीन होता है. बाइबिल में परमेश्वर और मनुष्य दोंनों के अनुभवों में प्रकोप का वर्णन किया गया है.परमेश्वर के प्रकोप की चर्चा करते समय अवश्य ध्यान रखें कि अनुवादित शब्द या उक्ति का अभिप्राय पाप के कारण पड़ने वाला क्रोध का दौरा न हो (जो मानवीय व्यक्तित्व के लिए सच हो सकता है).

  • बाइबल में “प्रकोप” शब्द प्रायः परमेश्वर से विद्रोह करनेवालों के पाप के न्याय और दंड के सन्दर्भ में आता है. 
  • “परमेश्वर का क्रोध”पाप के विरुद्ध  उसके न्याय और दण्ड का संदर्भ देता है.
  • परमेश्वर का प्रकोप पाप से मन न फिराने वालों  के लिए  न्यायनिष्ट दण्ड है.

अनुवाद के सुझाव:

  • प्रकरण के अनुसार, इस शब्द के अन्य अनुवाद रूप हो सकते हैं “भयानक क्रोध” या “धर्मनिष्ठ न्याय” या “क्रोध.”
  • परमेश्वर के प्रकोप के बारे में चर्चा करते समय सुनिश्चित करें कि इसका अनुवाद पाप के कारण  मनुष्य को जो क्रोध का दौरा पड़ता है उसके अर्थ में न हो..

(यह भी देखें: न्याय, पाप)

बाइबल सन्दर्भ:

शब्द तथ्य:

  • स्ट्रोंग्स: H639, H2197, H2528, H2534, H2740, H3707, H3708, H5678, H7107, H7109, H7110, H7265, H7267, G2372, G3709, G3949, G3950