translationCore-Create-BCS_.../bible/kt/trespass.md

3.3 KiB

अपराध, अपराधों, विश्वासघात किया

परिभाषा:

“अपराध” का अर्थ है रेखा को पार करना या सीमा का उलंघन करना. यह शब्द अधिकतर उपमा रूप में काम में लिया जाता है,जिसका अर्थ है नियम का उल्लंघन करना या किसी  मनुष्य के अधिकारों का खंडन  करना.

  • यह शब्द "उल्लंघन" के अत्यधिक समरूप है,  परन्तु सामान्यत: इसे अधिकतर परमेश्वर की अपेक्षा  मनुष्यों के विरुद्ध अपराध  का वर्णन करने के लिए काम में लिया जाता है. 
  • अपराध नैतिकता के नियमों  या नागरिक नियमों का उल्लंघन हो सकता है. 
  •  किसी मनुष्य के विरोध में पाप करना भी  अपराध कहलाता है.
  • यह शब्द "पाप" और "अतिक्रमण" से सम्बंधित है, विशेष करके जब इसका सन्दर्भ  परमेश्वर की अवज्ञा से हो.

अनुवाद के सुझाव:

  • प्रकरण  के अनुसार "के विरुद्ध अपराध" का अनुवाद हो सकता है, "के  विरुद्ध पाप" या “नियम तोड़ना.” 
  • कुछ भाषाओं में मुहावरे हो सकते हैं जैसे “हद पार करना”, “अपराध” के लिए इसका उपयोग किया जा सकता है.
  • देखें कि यह शब्द बाइबल में इसके प्रकरण के अर्थ के साथ कैसे सुसंगत है और इसकी तुलना अन्य समानार्थक शब्दों के साथ करें जैसे “अपराध करना” और “पाप करना.”

(यह भी देखें: अवज्ञा, अधर्म के काम, पाप, उल्लंघन करना)

बाइबल सन्दर्भ:

शब्द तथ्य:

  • स्ट्रोंग्स: H816, H817, H819, H2398, H4603, H4604, H6586, H6588, G264, G3900