translationCore-Create-BCS_.../bible/kt/reconcile.md

2.8 KiB

मेल करना, मेल-मिलाप, मेल मिलाप कर लिया, मिलाप

परिभाषा:

“मेल करना” और “मेल मिलाप” का संदर्भ “शान्ति बनाना” से है, उनके मध्य जो पहले एक दूसरे के शत्रु थे. "मिलाप" शांति बनाने का कार्य है.

बाइबल में यह शब्द प्रायः परमेश्वर के संदर्भ में है कि वह मनुष्यों के साथ मेल करता है जो मसीह यीशु, उसके पुत्र के बलिदान के द्वारा है.

 पाप के कारण सब मनुष्य परमेश्वर के बैरी हैं. परन्तु उसकी करूणामय प्रेम के कारण, परमेश्वर ने यीशु के द्वारा उसके साथ मेल करने का एक मार्ग उपलब्द्ध कराया है. 

पापों का मूल्य चुकाने के लिए यीशु के बलिदान में विश्वास करके मनुष्य क्षमा किए जा सकते हैं और परमेश्वर के साथ उनका मेल होता है.

अनुवाद के लिए सुझाव:

शब्द "मेल करना" का अनुवाद "शांति बनाने" या "अच्छे संबंधों को पुनर्स्थापित करने" या "मित्र बनने का कारण होना" के रूप में किया जा सकता है.

 “मेल-मिलाप” का अनुवाद “अच्छे संबन्धों को रचना” या “शान्ति बनाना” या “शान्तिदायक संबन्ध उत्पन्न करना” के रूप में किया जा सकता है.

(यह भी देखें: शान्ति, बलिदान)

बाइबल सन्दर्भ:

शब्द तथ्य:

  • स्ट्रोंग्स : H2398 , H3722 , G604 , G1259 , G2433 , G2643, G2644