translationCore-Create-BCS_.../bible/kt/dominion.md

1.9 KiB

प्रभुता, अधिकार

परिभाषा:

“प्रभुता” शब्द का अर्थ है मनुष्यों, पशुओं और भूमि पर अधिकार, नियंत्रण या सत्ता

  • यीशु के लिए कहा गया है कि भविष्यद्वक्ता, याजक और राजा होने के कारण  संपूर्ण पृथ्वी पर की  प्रभूता  है
  • मसीह यीशु के क्रूस की मृत्यु के द्वारा शैतान की प्रभुता सदा के लिए पराजित हो गई है.
  • सृष्टि के समय परमेश्वर ने कहा था कि मनुष्य को मछली, पक्षियों और पृथ्वी के सब प्राणियों पर अधिकार है.

अनुवाद के सुझाव:

  • प्रकरण के अनुसार इस शब्द का अनुवाद होगा, “अधिकार”, “सामर्थ्य” या “नियंत्रण.”
  • “पर प्रभुता” का अनुवाद हो सकता है, “पर शासन” या “प्रबन्धन."

(यह भी देखें: अधिकार, सामर्थ्य)

बाइबल सन्दर्भ:

शब्द तथ्य:

  • स्ट्रोंग्स : H1166, H4474, H4475, H4896, H4910, H4915, H7287, H7300, H7980, H7985, G2634, G2904, G2961, G2963