translationCore-Create-BCS_.../bible/kt/antichrist.md

3.6 KiB
Raw Blame History

 मसीह  विरोधी, मसीह के विरोधी

परिभाषा:

“मसीह  विरोधी” शब्द का संदर्भ उस व्यक्ति या शिक्षा से है जो मसीह यीशु और उसके काम के विरूद्ध है। संसार में अनेक मसीह  विरोधी हैं.

  • प्रेरित यूहन्ना लिखता है कि यदि कोई यह शिक्षा देकर मनुष्यों को पथ-भ्रष्ट करे कि यीशु मसीह नहीं है या इन्कार करे कि यीशु परमेश्वर एवं मनुष्य दोनों है तो वह मसीह का विरोधी है.
  • बाइबल की शिक्षा के अनुसार संसार में मसीह के विरोधी की आत्मा प्रचलित  है जो यीशु के  काम का विरोध करती है.
  • नये नियम की पुस्तक प्रकाशितवाक्य में लिखा हे कि एक पुरूष “मसीह का विरोधी” होगा जो अन्त समय में प्रकट होगा। वह परमेश्वर के लोगों को नष्ट करने का प्रयास करेगा परन्तु वह यीशु द्वारा परास्त किया जाएगा.

अनुवाद के सुझाव:

  • इस शब्द के अनुवाद में , ऐसे शब्द या उक्तियां हो सकती हैं जिनका अर्थ हो, “मसीह का विरोधी” या “मसीह का बैरी” या “मसीह का विरोध करनेवाला मनुष्य”
  • “मसीह के  विरोधी की आत्मा” का अनुवाद हो सकता है, “आत्मा जो मसीह के विरुद्ध है”। या “(कोई) मसीह के बारे में  झूठी शिक्षा देता है” या “मसीह के बारे में झूठी शिक्षा पर विश्वास करने की मनोवृति ” या “बुरी आत्मा जो मसीह के बारे में झूठी  शिक्षा देती  है।”
  • इस बात का भी ध्यान रखें कि इस शब्द का अनुवाद स्थानीय या राष्ट्रीय भाषा के बाइबल अनुवाद में कैसा है। (देखें: अपरिचित शब्दों का अनुवाद कैसे करे)

(यह भी देखें: मसीह, प्रकट  करना, क्लेश)

बाइबल सन्दर्भ:

शब्द तथ्य:

  • स्ट्रोंग्स : G500