translationCore-Create-BCS_.../bible/kt/altar.md

3.1 KiB

वेदी, वेदियों

परिभाषा:

वेदी  ऊंचा स्थान होता था जिस पर इस्राएली परमेश्वर के लिए पशु या अन्न होम करके चडाते  थे.

  • बाइबल के युग में मिट्टीका एक टीला सा बनाया जाता था  या बड़े-बड़े पत्थरों कोदावधानीपूर्वक  एक साथ जोड़ कर ऊँची स्थायी रचना  बनाई  जाती  थी.
  • कुछ विशेष वेदियां लकड़ी के बक्से जैसी बनाई जाती थी जिन पर सोना, पीतल या कांसा चढ़ाया जाता था.
  • इस्राएल के पड़ोस की जातियां भी अपने देवताओं के लिए बलि चडाने हेतु वेदियां बनाती थी।

(यह भी देखें: धूप जलाने की वेदी, झूठे देवता, अन्नबलि, बलिदान)

बाइबल सन्दर्भ:

बाइबल कहानियों से उदाहरण:

  • 03:14 जब नूह नाव से बहार निकला तब उसने एक वेदी बनाई और बलि के लिए उचित पशुओं में से प्रत्येक के कुच्छ पसु  बलि किए. 
  • 05:08 जब वे बलि के स्थान  पर पहुंच गए, तो अब्राहम ने अपने पुत्र इसहाक को बांधा  और उसे वेदी पर रख दिया।
  • 13:09  पुरोहित  पशु को मारकर उसे वेदी पर जलाए. 
  • 16:06 उसने(गिदोन) परमेश्वर के लिए समर्पित एक  नई वेदी बनाई जो उस स्थान के निकट थी जिस पर मूर्ति के लिए वेदी बनी थी और उसने उस पर परमेश्वर के लिए बलि चडाई.

शब्द तथ्य:

  • स्ट्रोंग्स : H741, H2025, H4056, H4196, G1041, G2379