translationCore-Create-BCS_.../bible/names/hagar.md

2.7 KiB

हाजिरा

तथ्य:

हाजिरा एक मिस्री स्त्री थी जो सारै की व्यक्तिगत् दासी थी।

  • जब सारै सन्तान उत्पन्न करने में समर्थ न हुई, तब उसने अपनी दासी हाजिरा को अपने पति अब्राम को सौंप दिया, कि वह उससे सन्तान उत्पन्न करे।
  • हाजिरा ने गर्भवती होकर अब्राम के पुत्र इश्माएल को जन्म दिया।
  • जब हाजिरा निर्जन स्थान में संकट में पड़ी थी उस समय परमेश्वर ने उसकी देखभाल की और उसके वंशजों को आशीष देने की प्रतिज्ञा की।

(अनुवाद के सुझाव नामों का अनुवाद कैसे करें)

(यह भी देखें: अब्राहम, वंशज, इश्माएल, सारा, सेवक)

बाइबल सन्दर्भ:

बाइबल की कहानियों से लिये गए उदाहरण:

  • 5:1 अतः अब्राम की पत्नी सारै ने उससे कहा, “चूँकि परमेश्वर ने तो मुझे संतान उत्पन्न करने में सक्षम नहीं किया और अब मैं संतान उत्पन्न करने के लिये बहुत बूढ़ी हो चुकी हूँ, इसलिये तू मेरी दासी हाजिरा को लेकर उससे भी विवाह कर ले, ताकि वह मेरे लिये संतान उत्पन्न कर सके।
  • 5:2 हाजिरा को एक लड़का उत्पन्न हुआ, और अब्राम ने उसका नाम इश्माएल रखा।

शब्द तथ्य:

  • Strong's: H1904