3.6 KiB
3.6 KiB
बरनबास
तथ्य:
प्रेरितों के समय में वास करनेवाला बरनबास एक आरंभिक मसीही विश्वासी था।
- बरनबास इस्राएल के लेवी गोत्र का था जो कुप्रुस द्वीप का निवासी था।
- शाऊल (पौलुस) ने जब यीशु को स्वीकार किया तब बरनबास ने अन्य विश्वासियों से आग्रह किया कि वे उसे एक साथी विश्वासी के रूप में स्वीकार कर ले।
- बरनबास और पौलुस एक साथ विभिन्न नगरों में गए कि वहां यीशु के बारे में शुभ सन्देश सुनाए।
- उसका नाम यूसुफ था परन्तु उसे "बरनबास" अर्थात "प्रोत्साहन का पुत्र" कहा जाता था।
(अनुवाद के सुझाव: नामों का अनुवाद कैसे करें)
(यह भी देखें: मसीही विश्वासी, कुप्रुस, शुभ सन्देश, लेवी, पौलुस)
बाइबल सन्दर्भ:
- प्रे.का. 4:36
- प्रे.का. 11:26
- प्रे.का. 13:3
- प्रे.का. 15:33
- कुलुस्सियों 4:10-11
- गलातियों 2:9-10
- गलातियों 2:13
बाइबल की कहानियों के उदाहरण:
- 46:8 तब बरनबास ने उसे अपने साथ प्रेरितों के पास ले जाकर उनको बताया कि दमिश्क में इसने कैसे हियाव से यीशु के नाम से प्रचार किया।
- 46:9 बरनबास और शाऊल इन नए विश्वासियों को पढ़ाने, यीशु के बारे में बताने और कलीसिया को स्थिर करने के लिये अन्ताकिया आए। I
- 46:10 एक दिन जब अन्ताकिया की कलीसिया के मसीही उपवास सहित प्रभु की उपासना कर रहे थे, तो पवित्र आत्मा ने कहा, "मेरे लिये बरनबास और शाऊल को उस काम के लिये अलग करो जिसके लिये मैं ने उन्हें बुलाया है।" तब अन्ताकिया की कलीसिया ने शाउल और बरनबास और पौलुस के लिए प्रार्थना की और उन पर हाथ रखा।
शब्द तथ्य:
- स्ट्रोंग्स: G09210