translationCore-Create-BCS_.../bible/names/gideon.md

5.1 KiB

गिदोन

तथ्य:

गिदोन एक इस्राएली पुरुष था, जिसे परमेश्वर ने इस्राएली लोगों को उनके शत्रुओं से छुड़ाने के लिये खड़ा किया था।

  • गिदोन के समय में, मिद्यानी नामक लोगों का एक समूह इस्राएलियों पर आक्रमण करता था और उनकी फसलों को नष्ट करता था।
  • भले ही गिदोन डरा हुआ था, तौभी परमेश्वर ने मिद्यानियों के विरुद्ध लड़ने और उन्हें हराने के लिये इस्राएलियों का नेतृत्व करने हेतु उसका उपयोग किया।
  • साथ ही गिदोन ने भी बाल और अशेरा के झूठे देवताओं की वेदियाँ गिराकर परमेश्वर की आज्ञा मानी।
  • उसने न केवल लोगों को उनके शत्रुओं को पराजित करने में अगुवाई की बल्कि उन्हें एकमात्र सच्चे परमेश्वर यहोवा की आज्ञा मानने और उसकी आराधना करने के लिये भी प्रोत्साहित किया।

(अनुवाद के सुझाव: नामों का अनुवाद कैसे करें)

(यह भी देखें: बाल, अशेरा, मुक्ति दिलाना, मिद्यानी, यहोवा)

बाइबल सन्दर्भ:

बाइबल कहानियों से उदाहरण:

  • 16:5 यहोवा के दूत ने गिदोन के पास आकर कहा, “हे शूरवीर सूरमा, परमेश्वर तेरे संग है। इस्राएलियों को मिद्यानियों के हाथ से छुड़ा।”
  • 16:6 गिदोन के पिता के पास मूर्ति को समर्पित एक वेदी थी। परमेश्वर ने गिदोन से उस वेदी को गिराने के लिये कहा।
  • 16:8 वहाँ पर इतने (मिद्यानी) थे कि उन्हें गिना नहीं जा सकता था। गिदोन ने उनसे लड़ने के लिये इस्राएलियों को एक साथ बुलाया।
  • 16:8 गिदोन नेउनसे लड़ने के लिये इस्राएलियों को एक साथ बुलाया। __गिदोन __ ने परमेश्वर से दो चिह्न माँगे ताकि वह आश्वस्त हो सके कि परमेश्वर उसका उपयोग इस्राएल को बचाने के लिये करेगा।
  • 16:10 32,000 इस्राएली सैनिक गिदोन के पास आए, परन्तु परमेश्वर ने उससे कहा कि यह बहुत अधिक है।
  • 16:12 तब गिदोन अपने सौनिकों के पास लौट आया और उनमें से प्रत्येक को एक नरसिंगा, एक मिट्टी का घड़ा और एक मशाल दी।
  • 16:15 लोग गिदोन को अपना राजा बनाना चाहते थे।
  • 16:16 तब गिदोन ने उस सोने का उपयोग एक विशेष वस्त्र बनाने के लिये किया जैसा कि महायाजक पहनते थे। परन्तु लोगों ने उसकी इस प्रकार पूजा करना आरम्भ कर दिया कि मानो वह कोई मूर्ति हो।

शब्द तथ्य:

  • Strong's: H1439, H1441