translationCore-Create-BCS_.../bible/other/fire.md

2.3 KiB

आग, आग, लुकटियों, करछों, चिमनियों, भट्ठा, अंगीठियाँ

परिभाषा:

आग, किसी वस्तु के जलने पर उत्पन्न ऊष्मा, प्रकाश और लौ।

  • लकड़ी आग में जलकर राख हो जाती है।
  • शब्द“आग” को प्रतीकात्मक रूप में भी काम में लिया गया है, जिसका संदर्भ प्रायः दण्ड और शोधन से है।
  • अविश्वासियों का अन्तिम दण्ड नरक की आग में डाला जाता है।
  • आग सोने और अन्य धातुओं का शोधन करती है। बाइबल में इस शोधन प्रक्रिया को परमेश्वर द्वारा विपरीत परिस्थितियों से मनुष्य के शोधन को दर्शाने के लिए काम में लिया गया है।
  • “आग से बपतिस्मा देना” इस उक्ति का अनुवाद हो सकता है “शुद्ध करने के लिए कष्ट उठाने के लिए बाध्य करना।”

(यह भी देखें: शुद्ध)

बाइबल सन्दर्भ:

शब्द तथ्य:

  • Strong's: H215, H217, H398, H784, H800, H801, H1197, H1200, H1513, H2734, H3341, H3857, H4071, H4168, H5135, H6315, H8316, G439, G440, G1067, G2741, G4442, G4443, G4447, G4448, G4451, G5394, G5457