translationCore-Create-BCS_.../bible/names/colossae.md

2.1 KiB

कुलुस्से, कुलुस्सियों

तथ्य:

नये नियम के युग में कुलुस्से रोमी प्रदेश फ्रूगिया का एक नगर था। आज यह स्थान दक्षिण पश्चिमी तुर्किस्तान है। कुलुस्सेवासी कुलुस्से के निवासी थे।

  • भू-मध्यसागर से 100 मील भीतर कुलुस्से इफिसुस और फरात नदी के मध्य एक महत्वपूर्ण व्यापार मार्ग था।
  • रोम के कारावास में पौलुस ने कुलुस्से के विश्वासियों को पत्र लिखकर झूठी शिक्षाओं का सुधार किया था।
  • पत्र लिखते समय पौलुस ने कुलुस्से की कलीसिया से भेंट नहीं की थी। उसने अपने मित्र इपफ्रास से उस कलीसिया के बारे में सुना था।
  • संभवतः एक मसीही प्रचारक था जिसने कुलुस्से में कलीसिया संगठित की थी।
  • फिलेमोन को लिखा पत्र कुलुस्से में ही दासों के एक स्वामी को लिखा गया था।

(अनुवाद के सुझाव नामों का अनुवाद कैसे करें)

(यह भी देखें: इफिसुस, पौलुस)

बाइबल सन्दर्भ:

शब्द तथ्य:

  • Strong's: G2857, G2858