translationCore-Create-BCS_.../bible/other/imitate.md

24 lines
2.0 KiB
Markdown

# अनुकरण करना, अनुकरणकारी
## परिभाषा: ##
“के समान चाल चलना” और “अनुकरण करना” का संदर्भ किसी की नकल करने से है, ठीक उसी व्यक्ति का सा आचरण रखना।
* विश्वासियों को शिक्षा दी गई है कि यीशु मसीह का अनुकरण करें, यीशु के सदृश्य परमेश्वर की आज्ञा मानें और मनुष्यों से प्रेम करें।
* प्रेरित पौलुस ने आरंभिक कलीसिया से कहा था कि वे उसकी सी चाल चलें, जैसे वह मसीह की सी चाल चलता है।
## अनुवाद के लिए सुझाव: ##
* “अनुकरण” का अनुवाद “वैसा ही करना” या “उसके उदाहरण पर चलना”
* “परमेश्वर का अनुकरण” का अनुवाद, “ऐसे मनुष्य होना जो परमेश्वर का स्वभाव रखते हैं” या “परमेश्वर के से काम करनेवाले होना”
* “तुम हमारी सी चाल चलते हो” का अनुवाद “हमारे उदाहरण पर चले” या “तुम वैसे ही ईश्वर-भक्ति के काम करते हो जो तुमने हमें करते हुए देखा हैं”।
## बाइबल सन्दर्भ: ##
* [3 यूहन्ना 01:11-12](rc://en/tn/help/3jn/01/11)
* [मत्ती 23:1-3](rc://en/tn/help/mat/23/01)
## शब्द तथ्य: ##
* Strong's: H310, H6213, G1096, G2596, G3401, G3402, G4160