translationCore-Create-BCS_.../bible/other/foreigner.md

26 lines
2.5 KiB
Markdown

# परदेशी, फूट करा, अलग किए, पराई
## परिभाषा: ##
“परदेशी” अर्थात किसी अन्य देश में रहनेवाला। “परदेशी” का दूसरा शब्द है, विदेशी।
* पुराने नियम में यह शब्द उस मनुष्य के लिए काम में लिया गया है जो किसी अन्य समुदाय से आकर एक समुदाय में रह रहा है।
* परदेशी वह मनुष्य भी है जिसकी भाषा और संस्कृति किसी विशेष क्षेत्र से भिन्न होती है।
* उदाहरणार्थ, जब नाओमी और उसका परिवार मोआब गए थे तब वहां परदेशी हो कर रहते थे। जब नाओमी और उसकी बहू रूत इस्राएल लौटे तब रूत को “परदेशी” कहा गया क्योंकि वह मूल इस्राएली नहीं थी।
* प्रेरित पौलुस ने इफिसियों की कलीसियाँ को लिखा कि मसीह को जानने से पूर्व वे परमेश्वर के विधान के लिए “परदेशी” थे।
* कभी-कभी “परदेशी” का अनुवाद “अनजान” भी किया जा सकता है परन्तु इसका अर्थ गहन हो कि वह “अपरिचित” या “अज्ञात मनुष्य” है।
## बाइबल सन्दर्भ: ##
* [2 इतिहास 02:17-18](rc://en/tn/help/2ch/02/17)
* [प्रे.का. 07:29-30](rc://en/tn/help/act/07/29)
* [व्यवस्थाविवरण 01:15-16](rc://en/tn/help/deu/01/15)
* [उत्पत्ति 15:12-13](rc://en/tn/help/gen/15/12)
* [उत्पत्ति 17:24-27](rc://en/tn/help/gen/17/24)
* [लूका 17:17-19](rc://en/tn/help/luk/17/17)
* [मत्ती 17:24-25](rc://en/tn/help/mat/17/24)
## शब्द तथ्य: ##
* Strong's: H312, H628, H776, H1471, H1481, H1616, H2114, H3363, H3937, H4033, H5236, H5237, H5361, H6154, H8453, G241, G245, G526, G915, G1854, G3581, G3927, G3941