translationCore-Create-BCS_.../bible/kt/unleavenedbread.md

2.7 KiB

अख़मीरी रोटी

परिभाषा:

“अखमीरी रोटी” खमीर रहित या खट्टा करने वाले पदार्थ से रहित रोटी। यह रोटी पतली होती है क्योंकि उसे फूलने के लिए उसमें खमीर नहीं होता है।

  • जब परमेश्वर ने इस्त्राएलियेां को मिस्र की दासता से छुड़ाया था तब कहा था कि आटे को खमीर होने की प्रतिज्ञा किए बिना वे अतिशीघ्र वहाँ से निकलें। अतः उन्होंने भोजन में अखमीरी रोटी खाई थी। तब से उनके वार्षिक फसह में अखमीरी रोटी का उपयोग किया जाता था कि उन्हें उस समय का स्मरण करवाए।
  • कभी-कभी ख़मीर पाप का द्योतक भी कहा गया है, अतः अखमीरी रोटी मनुष्य के जीवन से पाप निवारण को दर्शाती है, अर्थात परमेश्वर को सम्मान देनेवाला जीवन।

अनुवाद के सुझाव:

  • इस शब्द के अन्य अनुवाद रूप हो सकते है, “बिना खमीर की रोटी” या “बिना फूली रोटी."
  • सुनिश्चित करें कि इसका अनुवाद आपके द्वारा “खमीर” के अनुवाद से सुसंगत हो।
  • कुछ प्रकरणों में “अखमीरी रोटी” का संदर्भ “अखमीरी रोटी के पर्व” से है और इसका अनुवाद वैसे ही किया जाए।

(यह भी देखें: [रोटी], [मिस्र], [उत्सव], [फसह], [सेवक], [पाप], [खमीर])

# बाइबल सन्दर्भ:

  • [1 कुरिन्थियों 05:6-8]
  • [2 इतिहास 30:13-15]
  • [प्रे.का. 12:3-4]
  • [निर्गमन 23:14-15]
  • [एज्रा 06:21-22]
  • [उत्पत्ति 19:1-3]
  • [न्यायियों 06:21]
  • [लैव्यव्यवस्था 08:1-3]
  • [लूका 22:1-2]

Word Data:##

  • Strong's: