translationCore-Create-BCS_.../bible/kt/synagogue.md

2.0 KiB

आराधनालय

परिभाषा:

“आराधनालय” वह स्थान था जहां यहूदी लोग परमेश्वर की आराधना हेतु एक साथ मिलते थे।

  • प्राचीन काल से, एक आराधनालय की सेवाओं में प्रार्थनाओं के समय, शास्त्र पढ़ना, और शास्त्रों के बारे में शिक्षण शामिल है।
  • यहूदियों ने मूल रूप से आराधनालय को अपने ही शहरों में प्रार्थना करने और पूजा करने के लिए निर्माण करना शुरू किया, क्योंकि उनमें से बहुत से यरूशलेम के मंदिर से बहुत दूर रहते थे।
  • यीशु प्रायः आराधनालयों में शिक्षा देते थे और लोंगों को चंगा करते थे।
  • “आराधनालय” का संदर्भ वहां आराधना करने वाले समूह से भी हो सकता है।

(यह भी देखें: [चंगा करना], [यरूशलेम], [यहूदी], [प्रार्थना करना], [मन्दिर], [परमेश्वर का वचन], [आराधना])

# बाइबल सन्दर्भ:

  • [प्रे.का. 06:8-9]
  • [प्रे.का. 14:1-2]
  • [प्रे.का. 15:19-21]
  • [प्रे.का. 24:10-13]
  • [यूहन्ना 06:57-59]
  • [लूका 04:14-15]
  • [मत्ती 06:1-2]
  • [मत्ती 09:35-36]
  • [मत्ती 13:54-56]

# Word Data:##

  • Strong's: