translationCore-Create-BCS_.../bible/kt/holyplace.md

3.4 KiB

पवित्रस्‍थान

परिभाषा:

बाइबल में “पवित्रस्थान” और “परम पवित्रस्थान” मिलापवाले तम्बू या मन्दिर के दो कक्षों के संदर्भ में आते हैं।

  • “पवित्र स्थान” पहला कक्ष था जिसमें धूप जलाने की वेदी और भेंट की रोटियाँ रखने की मेज थी।
  • “परम पवित्र स्थान” अन्तरतम कक्ष या जिसमें वाचा का सन्दूक रखा हुआ था।
  • एक मोटी, भारी पर्दे बाहरी कक्ष को भीतरी कक्ष से अलग करता है।
  • परमपवित्र स्थान में केवल महायाजक प्रवेश कर सकता था।
  • कभी-कभी पवित्र स्थान संपूर्ण मन्दिर या मिलापवाले तम्बू के लिए काम में लिया गया है। कभी-कभी पवित्र स्थान परमेश्वर की लिए पृथक किए गए किसी भी स्थान के संदर्भ में होते हैं।

अनुवाद के लिए सुझाव:

*“पवित्र स्थान” का अनुवाद “परमेश्वर के लिए पृथक किया गया कक्ष” या “परमेश्वर से भेंट करने का विशेष कक्ष” या “परमेश्वर का आरक्षित स्थान”

  • “परम पवित्र स्थान” का अनुवाद “परमेश्वर के लिए सर्वथा पृथक कक्ष” या “परमेश्वर से भेंट करने का अति विशेष कक्ष”
  • प्रकरण के अनुसार “पवित्र स्थान” का अनुवाद “परमेश्वर का अभिषिक्त स्थान” या “परमेश्वर द्वारा पृथक किया गया स्थान” या “मन्दिर में पवित्र स्थान” या “परमेश्वर के मन्दिर का परिसर”।

(यह भी देखें: [धूप जलाने की वेदी], [वाचा का सन्दूक], [रोटी], [पवित्र ठहरना], [आंगन], [परदा], [पवित्र], [पृथक करना], [मिलापवाला तम्बू], [मन्दिर])

# बाइबल सन्दर्भ:

  • [1 राजा 06:16-18]
  • [प्रे.का. 06:12-15]
  • [निर्गमन 26:31-33]
  • [निर्गमन 31:10-11]
  • [यहेजकेल 41:1-2]
  • [एज्रा 09:8-9]
  • [इब्रानियों 09:1-2]
  • [लैव्यव्यवस्था 16:17-19]
  • [मत्ती 24:15-18]
  • [प्रकाशितवाक्य 15:5-6]

Word Data:##

  • Strong's: