translationCore-Create-BCS_.../bible/kt/gentile.md

2.4 KiB

अन्यजाति, अन्यजातियों

तथ्य:

"अन्यजाति" का अर्थ है गैर यहूदी जन। अन्य जातियां उन लोगों को कहते थे जो याकूब के वंशज नहीं थे।

  • बाइबल में “खतनारहित” शब्द भी प्रतीकात्मक रूप से अन्यजातियों के लिए काम में लिया गया है क्योंकि वे इस्राएलियों के समान अपने बालकों का खतना नहीं करते थे।
  • परमेश्वर ने यहूदियों को अपने लिए अलग करके चुन लिया था, इसलिए यहूदी अन्य लोगों को बाहरी लोग मानते थे जो कभी परमेश्वर के लोग नहीं हो सकते थे।
  • यहूदियों को इतिहास में अलग-अलग समयों पर “इस्राएली” या “इब्रानी” कहा गया है अन्य सबको वे “अन्यजाति” कहते थे।
  • अन्यजाति का अनुवाद “यहूदी नहीं” या “गैर यहूदी” या “गैर इस्राएली” (पुराने नियम) या “गैर-यहूदी” हो सकता है।
  • परम्परा के अनुसार यहूदी अन्य जाति के साथ बैठ कर भोजन नहीं करते थे या उनके साथ संबन्ध नहीं रखते थे, इस कारण आरंभिक कलीसिया में समस्याएं उत्पन्न हुई थी।

(यह भी देखें: [इस्राएल], [याकूब], [यहूदी])

# बाइबल सन्दर्भ:

  • [प्रे.का. 09:13-16]
  • [प्रे.का. 14:5-7]
  • [गलातियों 02:15-16]
  • [लूका 02:30-32]
  • [मत्ती 05:46-48]
  • [मत्ती 06:5-7]
  • [रोमियो 11:25]

Word Data:##

  • Strong's: