translationCore-Create-BCS_.../bible/kt/faithless.md

2.5 KiB

भटकनेवाली, विश्वासघात

परिभाषा:

“भटकनेवाली” अर्थात विश्वास से विमुख या विश्वास न करना।

  • इस शब्द द्वारा उन लोगों का वर्णन किया गया है जो परमेश्वर में विश्वास नहीं करते। वे अपने अनैतिक आचरण के द्वारा परमेश्वर में विश्वास नहीं करते है।
  • भविष्यद्वक्ता यिर्मयाह ने इस्राएल पर दोष लगाया था कि वे भटकनेवाली कन्या के स्वरूप हैं, वे परमेश्वर की आज्ञा नहीं मानते हैं।
  • वे मूर्ति-पूजा करते थे और उन लोगों के सदृश्य परमेश्वर विरोधी काम करते थे जो परमेश्वर की आराधना नहीं करते थे और परमेश्वर की आज्ञा नहीं मानते थे।

अनुवाद के सुझाव

  • प्रकरण के अनुसार “भटकनेवाली” का अनुवाद “अविश्वासी” या “विश्वास नहीं करने वाले” या “परमेश्वर के अवज्ञाकारी” या “विश्वास से विमुख” किया जा सकता है।
  • “अविश्वास” का अनुवाद “विश्वासहीनता” या “अनिष्ठा” या “परमेश्वर से विरोध” किया जा सकता है।

(यह भी देखें: [नाम कैसे अनुवादित करें])

(यह भी देखें: [विश्वास नहीं करने वाले], [अविश्वासी], [अवज्ञा])

# बाइबल सन्दर्भ:

  • [यहेजकेल 43:6-8]
  • [एज्रा 09:1-2]
  • [यिर्मयाह 02:18-19]
  • [नीतिवचन 02:20-22]
  • [प्रकाशितवाक्य 21:7-8]

Word Data:##

  • Strong's: