translationCore-Create-BCS_.../bible/other/destroyer.md

23 lines
2.9 KiB
Markdown

# नाश करना, विनाश, नाश करनेवाला, सत्यानाश करना #
## परिभाषा:
"नष्ट करना," इस उक्ति का अर्थ है, किसी वास्तु को पूर्णतः ध्वंस कर देना कि उसका अस्तित्व ही मिट जाए।
“नाश करनेवाला” अर्थात “विनाश ढाने वाला मनुष्य”।
* पुराने नियम में इस शब्द का उपयोग प्रायः मनुष्यों का नाश करनेवालों के लिए काम में लिया गया है, जैसे आक्रमण करने वाली सेना।
* जब परमेश्वर ने मिस्र के एक पहिलौठों को मार डालने के लिए स्वर्गदूत भेजा था तब उस स्वर्गदूत को “पहिलौठे का नाश करनेवाला कहा गया है” इसका अनुवाद हो सकता है, “वह स्वर्गदूत जिसने पहिलौठे पुत्रों का नाश किया”।
* प्रकाशितवाक्य की पुस्तक में अन्त समय के संबन्ध में शैतान या किसी दुष्टात्मा को “नाश करनेवाला” कहा गया है। वही “नाश करने वाला” है क्योंकि उसका उद्देश्य परमेश्वर द्वारा सृजित सब वस्तुओं का नाश करना है।
(यह भी देखें: [स्वर्गदूत](../kt/angel.md), [मिस्र](../names/egypt.md), [पहिलौठा](../other/firstborn.md), [फसह](../kt/passover.md))
## बाइबल सन्दर्भ:
* [निर्गमन 12:23](rc://hi/tn/help/exo/12/23)
* [इब्रानियों 11:28](rc://hi/tn/help/heb/11/27)
* [यिर्मयाह 06:26](rc://hi/tn/help/jer/06/25)
* [न्यायियों16:24](rc://hi/tn/help/jdg/16/23)
## शब्द तथ्य:
* स्ट्रोंग्स: H6, H7, h622, H398, H1104, H1197, H1820, H1826, H1942,H2000, H2015, H2026, H2040, H2254, H2255, H2717, H2718, H2763, H2764, H3238, H3341, H3381, H3423, H3582, H3615, H3617, H3772, H3807,H4191, H4229, H4591, H4658, H4889, H5218, H5221, H5307, H5362, H5420,H5422, H5428, H5595, H5642, H6365, H6789, H6979, H7665, H7667, H7703, H7722, H7760, H7843, H7921, H8045, H8074, H8077, H8316, H8552, G355, G396, G622, G853, G1311, G1842, G2049, G2506, G2507, G2647, G2673, G2704, G3089, G3645, G4199, G5351, G5356