translationCore-Create-BCS_.../bible/names/asher.md

1.9 KiB

आशेर

तथ्य:

आशेर याकूब का आठवां पुत्र था। उसके वंशज इस्राएल के बारह गोत्रों में से एक थे, गोत्र का नाम भी “आशेर” था।

  • आशेर की माता का नाम जिल्पा था, वह लिआः की दासी थी।
  • उसके नाम का अर्थ उन इब्रानी शब्दों का सहार्थ्क है जिनका अर्थ है, “आनन्दित” या “आशिषित”
  • आशेर का गोत्र भूमध्य सागर पर कनान के उत्तरीपश्चिमी कोने में बस गया था| जब देश के एक भूभाग के नाम के लिए इस शब्द को काम में लिया जाता है, तब "आशेर" शब्द आशेर गोत्र को दिए गए भूभाग का सन्दर्भ देता है|

(अनुवाद के सुझाव: नामों का अनुवाद कैसे करें)

(यह भी देखें: इस्राएल के बारह गोत्र) याकूब, जिल्पा)

बाइबल सन्दर्भ:

शब्द तथ्य:

  • स्ट्रोंग्स: H0836