translationCore-Create-BCS_.../bible/other/pagan.md

1.7 KiB

अन्यजाति, अन्यजातियां

परिभाषा:

बाइबल में “अन्यजाति” शब्द उन लोगों के लिए काम में लिया गया है जो यहोवा की अपेक्षा देवी-देवताओं की पूजा करते थे।

  • ऐसे लोगों से संबन्धित कोई भी बात जैसे उनके उपासना स्थल की वेदियां, धार्मिक अनुष्ठान तथा उनकी श्रद्धा-आस्थाएं आदि सब अन्य जाति कहलाते थे।
  • अन्य जातियों के विश्वास में देवी-देवताओं की तथा प्रकृति की पूजा थी।
  • इन अन्य जातियों के धर्म में व्यभिचार या नरबलि आराधना का भाग होता था।

(यह भी देखें: वेदी, झूठे देवता, बलिदान, आराधना, यहोवा)

बाइबल सन्दर्भ:

शब्द तथ्य:

  • Strong's: H1471, G1484, G1494