1.5 KiB
1.5 KiB
निर्दोष, निर्दोष ठहराना, छूट जाता
परिभाषा:
"निर्दोष ठहराना" अर्थात् किसी को नियम विरोधी का अनैतिकता के दोष से मुक्त करना।
- बाइबल में यह शब्द कभी-कभी पापियों को क्षमा करने के लिए काम में लिया जाता है।
- प्रकरण प्रायः दुष्टों और परमेश्वर विरोधियों को अनुचित रूप से दोषमुक्त करने के बारे में है।
- इसका अनुवाद हो सकता है, “निर्दोष घोषित करना” या “दोषी ना होने का निर्णय देना”
(यह भी देखें: क्षमा, दोष, पाप)
बाइबल सन्दर्भ:
शब्द तथ्य:
- Strong's: H3444, H5352, H5355, H6403, H6663