translationCore-Create-BCS_.../bible/other/decree.md

2.7 KiB

आज्ञा, आज्ञाओं, आदेश दी

परिभाषा:

आज्ञा एक नियम या घोषणा है जो सार्वजनकि रूप से सुनाई जाती है।

  • परमेश्वर के नियमों को भी आदेश, व्यवस्था और आज्ञाएं कहते हैं।
  • नियमों और आज्ञाओं के समान आदेशों का भी पालन करना होता है।
  • मानवीय शासक द्वारा आज्ञा का एक उदाहरण है, कैसर ऑगुस्तुस की आज्ञा थी की रोमी साम्राज्य में हर एक मनुष्य अपने जन्म स्थान जाकर जनगणना में नाम लिखवाए।
  • आदेश का अर्थ है आज्ञा देना जिसका पालन करना अनिवार्य है। इसका अनुवाद हो सकता है, “आज्ञा देना” या “आदेश देना” या “औपचारिक रूप से आवश्यकता होती है” या “सार्वजनिक रूप से एक नियम बनाते हैं।”
  • किसी बात के होने का “आदेश” दिया गया तो इसका अर्थ है कि ऐसा “होना निश्चित है” या “उसका निर्णय लिया जा चुका है जो बदलेगा नहीं” या “पूर्णतः घोषित किया गया जा चुका है कि होना है”।

(यह भी देखें: आदेश, घोषित करना, व्यवस्था, प्रचार करना)

बाइबल सन्दर्भ:

शब्द तथ्य:

  • Strong's: H559, H633, H1697, H5715, H1504, H1510, H1881, H1882, H1696, H2706, H2708, H2710, H2711, H2782, H2852, H2940, H2941, H2942, H3791, H3982, H4055, H4406, H4941, H5407, H5713, H6599, H6680, H7010, H8421, G1378