1.9 KiB
1.9 KiB
क्षमा कर, क्षमा
परिभाषा:
“क्षमा कर” अर्थात क्षमा करके पाप के दण्ड से मुक्त कर देना।
- इस शब्द का अर्थ “क्षमा करना” ही है परन्तु इसमें एक वैधानिक निर्णय है कि अपराधी को दण्ड न दिया जाए।
- न्यायलय में न्यायाधीन अपराध का दोषी सिद्ध किए गए मनुष्यों को दण्ड मुक्त कर सकता है।
- यद्यपि हम पाप के दोषी हैं, यीशु ने हमें नरक के दण्ड से मुक्त कर दिया है जो उसके द्वारा क्रूस पर अपनी जान की बलि देने के कारण है।
अनुवाद के सुझाव
- यदि लक्षित भाषा में क्षमा का वैधानिक निर्णय लेने का शब्द है तो इस शब्द का उपयोग करें।
- इसका अनुवाद "क्षमा" या "क्षमा करना" हो सकता है।
(यह भी देखें: क्षमा, दोष, न्याय)
बाइबल सन्दर्भ:
शब्द तथ्य:
- Strong's: H3722, H5375, H5545, H5547, H7521