translationCore-Create-BCS_.../bible/other/barren.md

1.2 KiB

उजाड़

परिभाषा:

“उजाड़” अर्थात अनुपजाऊ या निष्फल।

  • बंजर भूमि में पेड़ पौधे नहीं उगते हैं।
  • स्त्री जो सन्तान उत्पन्न नहीं कर पाती है उसे बांझ कहते हैं।

अनुवाद के सुझाव:

  • भूमि के संदर्भ में कहा जा सकता है, “अनुपजाऊ” या “निष्फल” या “पेड़-पौधों से रहित”
  • स्त्री के संबन्ध में कहा जा सकता है, “निःसन्तान” या “संतान उत्पत्ति में अक्षम”।

बाइबल सन्दर्भ:

शब्द तथ्य:

  • Strong's: H4420, H6115, H6135, H6723, H7909, H7921, G692, G4723