translationCore-Create-BCS_.../bible/other/descendant.md

3.6 KiB

उतरेगा, ढलान, उतर गया, उतरते, वंश, वंश

परिभाषा:

"वंशज वह मनुष्य है जो इतिहास में किसी पूर्वकालिक मनुष्य का सगा संबन्धि है।

  • उदाहरणार्थ, अब्राहम नूह का वंशज था।
  • वंशज किसी की सन्तान, पोते, परपोते आदि होते हैं। इस्राएल के बारह गोत्र याकूब के वंशज थे।
  • वाक्यांश "से उतरा" के रूप में "के वंश" कहने का एक और तरीका है "अब्राहम नूह का वंशज था।" इसका अनुवाद “परिवार की रेखा से” भी हो सकता है।

(यह भी देखें: अब्राहम , पूर्वज, याकूब, नूह, इस्राएल के बारह गोत्र)

बाइबल सन्दर्भ:

बाइबल कहानियों से उदाहरण:

  • 02:09 “औरत का वंशज वह तेरे सिर को कुचल डालेगा, और तू उसकी एड़ी को डसेगा।”
  • 04:09 “मैं तेरे वंश को कनान देश देता हूँ।”
  • 05:10 तेरे वंश को आकाश के तारागण के समान अनगिनित करूँगा |
  • 17:07 तेरे ही वंश में से कोई एक राजा मेरे लोगों पर हमेशा के लिए शासन करेगा, और मसीह भी तुम्हारे वंश से होगा।”
  • 18:13 यहूदा के राजा दाऊद के वंशज के थे।
  • 21:04 परमेश्वर ने राजा दाऊद से वादा किया है कि मसीहा दाऊद के अपने वंश में से एक होगा।
  • 48:13 परमेश्वर ने राजा दाऊद को वायदा किया था कि उसका एक वंशज परमेश्वर के लोगों पर सदा राज्य करता रहेगा। क्योंकि यीशु परमेश्वर का पुत्र है और मसीह है, वह दाऊद का वह विशेष वंशज है जो हमेशा राज्य कर सकता है।

शब्द तथ्य:

  • Strong's: H319, H1004, H1121, H1323, H1755, H2232, H2233, H3205, H3211, H3318, H3409, H4294, H5220, H6849, H7611, H8435, G1074, G1085, G4690