2.3 KiB
2.3 KiB
तीमुथियुस
तथ्य:
तीमुथियुस लुस्त्रा निवासी एक युवक था। बाद में वह पौलुस के साथ अनेक प्रचार यात्राओं पर गया और विश्वासियों के नए समुदायों का मार्गदर्शन किया।
- उसकी नानी लोइस और माता यूनीके दोनों यहूदी थे और मसीह यीशु के विश्वासी थे परन्तु उनका पिता यूनानी था।
- धर्मवृद्धों और पौलुस ने तीमुथियुस के सिर पर हाथ रखकर प्रार्थना के द्वारा उसे मसीही सेवा में नियुक्त किया था।
- नये नियम में दो पुस्तकें, (1 और 2 तीमुथियुस) पौलुस द्वारा तीमुथियुस को जो एक युवक था स्थानीय कलीसिया की अगुआई के निर्देशनों के पत्र हैं।
(अनुवाद के सुझाव: नामों का अनुवाद कैसे करें)
(यह भी देखें: नियुक्त करना, विश्वास, आराधनालय, यूनानी, सेवक)
बाइबल सन्दर्भ:
- 1 थिस्सलुनीकियों 03:1-3
- 1 तीमुथियुस 01:1-2
- प्रे.का. 16:1-3
- कुलुस्सियों 01:1-3
- फिलेमोन 01:1-3
- फिलिप्पियों 01:1-2
- फिलिप्पियों 02:19-21
शब्द तथ्य:
- Strong's: G5095