translationCore-Create-BCS_.../bible/names/rahab.md

2.6 KiB

राहाब

तथ्य:

राहाब यरीहो वासी स्त्री थी जब इस्राएल ने यरीहो पर आक्रमण किया था। वह एक वैश्या थी।

  • आक्रमण करने से पूर्व इस्राएल के दो भेदिये यरीहो में गए थे, उन्हें बचाने के लिए राहाब ने उन्हें छिपा लिया था। पुनः छावनी पहुंचने में उसने उनकी सहायता की थी।
  • राहाब यहोवा की विश्वासिनी हो गई थी।
  • राहाब और उसका परिवार यरीहो विनाश के समय छोड़ दिया गया था और वे सदैव इस्राएलियों के साथ रहने आए।

(अनुवाद के सुझाव: [नामों का अनुवाद कैसे करें])

(यह भी देखें: [इस्राएल], [यरीहो ], [व्यभिचारिणी])

# बाइबल सन्दर्भ:

  • [इब्रानियों 11:29-31]
  • [याकूब 02:25-26]
  • [यहोशू 02:20-21]
  • [यहोशू 06:17-19]
  • [मत्ती 01:4-6]

बाइबल कहानियों से उदाहरण:

*[15:01] उस शहर में राहाब नामक एक वेश्या रहती थी, उसने उन दोनों भेदियों को छिपा रखा और उन्हें भगाने में भी सहायता की क्योंकि वह परमेश्वर पर विश्वास करती थी। उन्होंने शपथ खाई कि इस्राएली जब यरीहो को नष्ट करेंगे तब राहाब और उसके परिवार की वे रक्षा करेंगे। __*[15:05]__तब इस्राएलियों ने परमेश्वर की आज्ञा के अनुसार, जो कुछ उस शहर में था सब कुछ नष्ट कर दिया। उन्होंने केवल राहाब और उसके परिवार को छोड़ा, क्योंकि वे इस्राएलियों का ही भाग बन गए थे।

Word Data:##

  • Strong's: