translationCore-Create-BCS_.../bible/names/kadesh.md

2.4 KiB

कादेश, कादेशबर्ने, कादेश के मरीबोत

तथ्य:

कादेश, कादेशबर्ने और मरीबा का देश आदि सब नाम इस्राएल के इतिहास में एक महत्वपूर्ण नगर के नाम हैं। जो इस्राएल के दक्षिण में स्थित था, एदोम के निकट।

  • कादेश नगर एक मरूद्यान था, रेगिस्तान के मध्य पानी और हरियाली का स्थान, इस रेगिस्तान का नाम सीन था।
  • मूसा ने कादेशबर्ने से बारह भेदिए कनान में भेजे थे।
  • जंगल में भटकते समय इस्राएल ने कादेश में छावनी डाली थी।
  • कादेशबर्ने वह स्थान था जहां मिर्याम की मृत्यु हुई थी।
  • मरीबा कादेश में मूसा ने चट्टान को मारकर इस्राएल के लिए पानी निकाला था, अपेक्षा उससे कहने के जैसा परमेश्वर का आदेश था।
  • “कादेश” शब्द इब्रानी भाषा का है जिसका अर्थ है “पवित्र” या “पृथक हुआ”

(अनुवाद के सुझाव नामों का अनुवाद कैसे करें)

(यह भी देखें: रेगिस्तान, एदोम, पवित्र)

बाइबल सन्दर्भ:

शब्द तथ्य:

  • Strong's: H4809, H6946, H6947