1.7 KiB
1.7 KiB
हबक्कूक
तथ्य:
हबक्कूक पुराने नियम के समय में एक भविष्यद्वक्ता था, उसका सेवाकाल यहूदा में यहोयाकीम के राज्य काल में था। भविष्यद्वक्ता यिर्मयाह भी इस समय दृश्य में आ गया था।
- इस भविष्यद्वक्ता ने हबक्कूक नामक पुस्तक लिखी थी लगभग 600 ई.पू. जब बेबीलोन की सेना ने यहूदा की जनता में से अनेकों को बन्दी बनाया और ले गया।
- यहोवा ने हबक्कूक को भविष्यद्वाणी किया था कि कैसे कसदी (बेबीलोन) आकर यहूदा को जीत लेंगे।
- हबक्कूक का एक चिरपरिचित अभिकथन है, “धर्मीजन विश्वास से जीवित रहेगा”
(अनुवाद के सुझाव नामों का अनुवाद कैसे करें)
(यह भी देखें: बाबेल, यहोयाकीम, यिर्मयाह)
बाइबल सन्दर्भ:
शब्द तथ्य:
- Strong's: H2265