1.7 KiB
1.7 KiB
अदन, अदन की वाटिका
तथ्य:
प्राचीन युग में अदन एक ऐसा स्थान था जहां वाटिका थी जिसमें परमेश्वर ने प्रथम पुरुष और स्त्री को रखा था।
- जिस वाटिका में आदम और हव्वा रहते थे वह अदन क्षेत्र का एक भाग मात्र था।
- अदन का स्थान वास्तव में कहां था निश्चित नहीं है परन्तु हिद्देकेल और फरात नदियां वहां बहती थी।
- इब्रानी भाषा में अदन शब्द का अर्थ है, “किसी स्थान में बड़ा आनन्द लेना”।
(अनुवाद के सुझाव नामों का अनुवाद कैसे करें)
(यह भी देखें: आदम, फरात नदी, हव्वा)
बाइबल सन्दर्भ:
शब्द तथ्य:
- Strong's: H5729, H5731