translationCore-Create-BCS_.../bible/names/ammon.md

1.9 KiB

अम्मोन, अम्मोनी, अम्मोनियों

तथ्य:

“अम्मोनवासी” या “अम्मोनी” कनान का एक समुदाय है। वे बेनम्मी के वंशज थे जो लूत द्वारा उसकी छोटी पुत्री का पुत्र था।

  • अम्मोनी शब्द एक स्त्री अम्मोनी के संदर्भ में है। इसका अनुवाद किया जा सकता है “अम्मोनी स्त्री”
  • अम्मोनी यरदन नदी के पूर्व में रहते थे और वे इस्राएल के बैरी थे।
  • ये वही लोग हैं जिन्होंने बिलाम नामक नबी को खरीद लिया था कि इस्राएल को श्राप दे, परन्तु परमेश्वर ने ऐसा नहीं होने दिया था।

(अनुवाद के सुझाव नामों का अनुवाद कैसे करें)

(यह भी देखें: श्राप, यरदन नदी, लूत)

बाइबल सन्दर्भ:

शब्द तथ्य:

  • Strong's: H5983, H5984, H5985