1.3 KiB
1.3 KiB
लोबान
परिभाषा:
लोबान पेड़ के रस से बना एक सुगंधित द्रव्य है। इससे इत्र और धूप बनाए जाते थे।
- बाइबल के युग में शवों को दफन के लिए तैयार करने में लोबान एक अत्यधिक महत्वपूर्ण द्रव्य था।
- यह पदार्थ चंगाई और शक्ति देने के गुणों के लिए मान्यता रखता है।
- जब ज्योतिषी बालक यीशु से भेंट करने पूर्व से चलकर बैतलहम आए थे तब जो उपहार वे लाए थे उनमें लोबान भी था।
(यह भी देखें: बैतलहम, ज्योतिषी)
बाइबल सन्दर्भ:
शब्द तथ्य:
- Strong's: H3828, G3030