2.4 KiB
2.4 KiB
नाश हो, नाश हुए, नाश हो रहे, नाशवान
परिभाषा:
“नाश होना” का अर्थ है मरना या नष्ट होना, प्रायः हिंसा के द्वारा या आपदा के द्वारा। बाइबल में इसका अर्थ है नरक में अनन्तकाल के लिए दण्ड भोगना।
- “नाश होने वाले” मनुष्य वे है जिनके लिए यह नरक का नियत हैं क्योंकि उन्होंने अपने उद्धार के लिए यीशु में विश्वास करने से इन्कार किया है।
- यूहन्ना 3:16 की शिक्षा के अनुसार “नाश होना” अर्थात अनन्तकाल के लिए स्वर्ग में न होना।
अनुवाद के सुझाव:
- प्रकरण पर आधारित इसके अनुवाद हो सकते हैं “अनन्त मृत्यु” या “नरक का दण्ड भोगना” या “नष्ट होना”।
- सुनिश्चित करें कि “नाश होने” का अर्थ है, अनन्तकाल के लिए नरक में होना न कि केवल “अस्तित्व समाप्त होना”
बाइबल संदर्भ:
- 1 पतरस 01:22-23
- 2 कुरिन्थियों 02:16-17
- 2 थिस्सलुनीकियों 02:8-10
- यिर्मयाह 18:18-20
- भजन संहिता 049:18-20
- जकर्याह 09:5-7
- जकर्याह 13:8-9
शब्द तथ्य:
- Strong's: H6, H7, H8, H1478, H1820, H5486, H5595, H6544, H8045, G599, G622, G684, G853, G1311, G2704, G4881, G5356