translationCore-Create-BCS_.../bible/other/prince.md

4.8 KiB

हाकिम, प्रधान, राजकुमार, राजकुमारी, रानी, राज्यपाल, प्रांतीय राज्यपाल, प्रतिनिधि, नामी पुरुष, विश्वासयोग्य पुरुष, महानुभव, कुलीन, रईस

परिभाषा:

राजा के पुत्र को “प्रधान या राजकुमार” कहते हैं। राजा की पुत्री को “राजकुमारी या रानी” कहते हैं।

  • “प्रधान” शब्द का प्रयोग अक्सर किसी अगुवे, शासक या किसी अन्य शक्तिशाली व्यक्ति को संदर्भित करने के लिये प्रतीकात्मक रूप से किया जाता है।
  • अब्राहम की धन सम्पदा और प्रतिष्ठा के कारण हित्ती लोग, जिनके बीच वह रहता था, उसे “प्रधान” कहते थे।
  • दानिय्येल की पुस्तक में “प्रधान” शब्द “फारस का प्रधान” या “यूनान का प्रधान” के संदर्भ में काम में लिया गया है। जिसका संभावित अभिप्राय उन सामर्थी दुष्टात्माओं से है जो उस क्षेत्रों पर अधिकार रखती थी।
  • दानिय्येल की पुस्तक में प्रधान स्वर्गदूत मीकाएल को भी “प्रधान” कहा गया है।
  • बाइबल में यदा-कदा शैतान को “इस संसार का हाकिम” कहा गया है।
  • यीशु को “शान्ति का राजकुमार “ और “जीवन के कर्ता” कहा गया है।
  • प्रेरितों 2:36 में यीशु को “प्रभु और मसीह” के रूप में संदर्भित किया गया है तथा प्रेरितों 5:31 में उसे “प्रभु और उद्धारकर्ता” के रूप में संदर्भित किया गया है जिससे “प्रभु” और “राजकुमार” के समानान्तर अर्थ प्रकट होते हैं।

अनुवाद के लिये सुझाव:

  • “प्रधान” को अनुवाद करने के तरीके में, “राजा का पुत्र” या “शासक” या “अगुवा” या “मुखिया” या “कप्तान” शामिल हो सकते हैं।
  • स्वर्गदूतों के संदर्भ में, इसका अनुवाद “शासक आत्मा” या “अगुवाई करने वाला स्वर्गदूत” भी हो सकता है।
  • शैतान और दुष्टात्माओं के संदर्भ में, इस शब्द का अनुवाद “दुष्टात्माओं का हाकिम” या “सामर्थी आत्मा का प्रधान” या “प्रशासक आत्मा” आदि जो प्रकरण पर निर्भर हों, किया जा सकता है।।

(यह भी देखें: स्वर्गदूत, अधिकार, मसीह, दुष्टात्मा, प्रभु, सामर्थ्य, शासक, शैतान, उद्धारकर्ता , आत्मा)

बाइबल सन्दर्भ:

शब्द तथ्य:

  • Strong's: H1, H117, H324, H2831, H3548, H4502, H5057, H5081, H5139, H5257, H5387, H5633, H5993, H6579, H7101, H7261, H7333, H7336, H7786, H7991, H8269, H8282, H8323, G747, G758, G1413, G2232, G3175