translationCore-Create-BCS_.../bible/other/tribe.md

1.5 KiB

गोत्र, सगोत्र, गोत्रवासी

परिभाषा:

गोत्र मनुष्यों का वह समूह है जो एक ही पूर्वज से उत्पन्न हुआ है।

  • एक ही गोत्र के लोग एक ही भाषा एवं संस्कृति को साझा करते है।
  • पुराने नियम में, परमेश्वर ने इस्राएल को 12 गोत्रों में विभाजित किया था। प्रत्येक गोत्र याकूब के किसी एक पुत्र या पोते का वंश था।
  • गोत्र जाति से छोटा परन्तु कुल से बड़ा था।

(यह भी देखें: कुल, जाति, समुदाय, इस्राएल के बारह गोत्र)

बाइबल सन्दर्भ:

शब्द तथ्य:

  • स्ट्रोंग्स: H523, H4294, H7625, H7626, G1429, G5443