translationCore-Create-BCS_.../bible/other/trance.md

1.7 KiB

बेसुध होकर

परिभाषा:

“बेसुध होकर” मस्तिष्क की वह दशा है जिसमें मनुष्य जागृत तो रहता है परन्तु उसे अपने आसपास की अनुभूति नहीं होती है, क्योंकि वह किसी और बात को देख रहा और अनुभव कर रहा होता है।

  • नये नियम में यह शब्द मस्तिष्क की अलौकिक स्थिति का वर्णन करता है जैसी पतरस और पौलुस की थी जब परमेश्वर ने उनसे दर्शन में बातें की थीं।
  • पतरस और पौलुस दोनों ही प्रार्थना कर रहे थे जब वे बेसुध हो गए थे।
  • परमेश्वर ने उन्हें मूर्छा की स्थिति में किया था।
  • "बेसुध" न तो एक "दर्शन" है और न ही एक "सपना" है और अलग ढंग से अनुवाद किया जाना चाहिए।
  • “बेसुध होना” अर्थात् “जागते हुए नींद में आ गया”।

(यह भी देखें: स्वप्न, दर्शन)

बाइबल सन्दर्भ:

शब्द तथ्य:

  • Strong's: G1611