translationCore-Create-BCS_.../bible/other/mind.md

3.2 KiB

मन, ध्यान रखने वाला, स्मरण कराना, स्मरण पत्र, एक से विचार

परिभाषा:

“मन” मनुष्य का वह भाग है जो सोचता और निर्णय लेता है।

  • मनुष्य का मन उसके तर्क एवं विचारों की परिपूर्णता है।
  • “मसीह का मन रखना” अर्थात यीशु के समान सोचना एवं कार्य करना। इसका अर्थ है पिता परमेश्वर के आज्ञाकारी होना, मसीह की शिक्षाओं का अनुसरण करना, पवित्र आत्मा के सामर्थ्य से ऐसा करना।
  • “मन परिवर्तन” अर्थात निर्णय बदलना या अब विचार पूर्व के विचार से अलग हो जाना।

अनुवाद के सुझाव

  • “मन” का अनुवाद हो सकता है, “विचार” या “तर्क करना” या “सोचना” या “समझना।”
  • “मन में रखना” का अनुवाद हो सकता है, "स्मरण रखना" या “ध्यान देना” या “निश्चय जान लेना।”
  • “मन, प्राण और बुद्धी” का अनुवाद हो सकता है, “आपको कैसी अनुभूति होती हैं, आप क्या विश्वास करते हैं और आप इस बारे में क्या सोचते हैं। "
  • “मन में लाना” का अनुवाद हो सकता है, “स्मरण करना” या “सोचना”।
  • “विचार बदल कर चला गया” इसका अनुवाद हो सकता है, “निर्णय बदल कर गया” या “अन्ततः जाने का निर्णय ले ही लिया” या “विचार बदल कर गया।”
  • इस अभिव्यक्ति, "दुचित्ता " का अनुवाद हो सकता है, "संदेह" या "निर्णय लेने में असमर्थ" या "विषम विचारों के साथ"

(यह भी देखें: विश्वास, मन, जीव)

बाइबल सन्दर्भ:

शब्द तथ्य:

  • स्ट्रोंग्स: H3629, H3820, H3824, H5162, H7725, G1271, G1374, G3328, G3525, G3540, G3563, G4993, G5590