translationCore-Create-BCS_.../bible/other/locust.md

28 lines
2.6 KiB
Markdown

# टिड्डी
## तथ्य: ##
“टिड्डी” एक प्रकार का उड़नेवाला टिड्डा स्वरूप बड़ा कीट होता है जो कभी कभी अपने समान अन्य टिड्डियों के साथ एक बहुत ही विनाशकारी झुंड बनकर उड़ते हैं जो सभी वनस्पति खा जाते है।
* टिड्डियां या साधारण टिड्डे बड़े और सीधे पर काले लम्बे पैरों वाले कीट होते हैं। इनके जुड़े हुए पिछले पैरों के कारण ये बहुत दूर तक कूद सकते हैं।
* पुराने नियम में टिड्डियों के झुण्ड प्रतीकात्मक रूप से विनाश का प्रतीक होते थे जो इस्राएल की अवज्ञा का भावी परिणाम था।
* परमेश्वर ने मिस्त्रियों पर जो दस विपत्तियां भेजी थी उनमें टिड्डियां भी एक विपत्ति थी।
* नया नियम कहता है कि यूहन्ना बपतिस्मा देने वाले के भोजन का मुख्य स्रोत टिड्डियाँ थीं जब वह उजाड़ में रह रहा था।
(अनुवाद के सुझाव: [नामों का अनुवाद कैसे करें](rc://en/ta/man/translate/translate-names))
(यह भी देखें: [बंदी](../other/captive.md), [मिस्र](../names/egypt.md), [इस्राएल](../kt/israel.md), [यूहन्ना (बपतिस्मा देनेवाला)](../names/johnthebaptist.md), [महामारी](../other/plague.md))
## बाइबल सन्दर्भ: ##
* [2 इतिहास 6:28](rc://en/tn/help/2ch/06/28)
* [व्यवस्थाविवरण 28:38-39](rc://en/tn/help/deu/28/38)
* [निर्गमन 10:3-4](rc://en/tn/help/exo/10/03)
* [मरकुस 1:6](rc://en/tn/help/mrk/01/06)
* [नीतिवचन 30:27-28](rc://en/tn/help/pro/30/27)
## शब्द तथ्य: ##
* Strong's: H0697, H1357, H1462, H1501, H2284, H3218, H5556, H6767, G02000