translationCore-Create-BCS_.../bible/other/giant.md

1.1 KiB

रपाई, दानव #

परिभाषा:

“दानव” उस मनुष्य को कहते हैं जो कद और शक्ति में असामान्य रूप से बड़ा हो।

  • पलिश्ती सैनिक गोलियत जो दाऊद से लड़ा उसको दानव कहा गया है क्योंकि वह बहुत लम्बा चौड़ा और बलवान पुरुष था।
  • कनान का भेद लेने जो इस्राएली भेदिए गये थे उन्होंने कहा कि वहां दानव बसते हैं।

(यह भी देखें: कनान, गोलियत, पलिश्ती)

बाइबल सन्दर्भ:

शब्द तथ्य:

  • Strong's: H1368, H5303, H7497