translationCore-Create-BCS_.../bible/names/zechariahnt.md

32 lines
3.1 KiB
Markdown

# जकर्याह (नया नियम)
## तथ्य:
जकर्याह एक यहूदी याजक था जो यूहन्ना बपतिस्मा देने वाले का पिता हुआ।
* जकर्याह परमेश्वर से प्रेम करता था और उसकी आज्ञा मानता था।
* जकर्याह और उसकी पत्नी इलीशिबा ने वर्षों सन्तान प्राप्ति की प्रार्थना की थी परन्तु उन्हें पुत्र प्राप्त नहीं हुआ था। जब वे वृद्धावस्था को प्राप्त हुए तब परमेश्वर ने उनकी प्रार्थना सुनकर उन्हें पुत्र दिया।
* जकर्याह ने भविष्यद्वाणी की थी कि उसका पुत्र यूहन्ना एक भविष्यद्वक्ता होगा जो मसीह के लिए मार्ग तैयार करेगा।
(अनुवाद के सुझाव [नामों का अनुवाद कैसे करें](rc://hi/ta/man/translate/translate-names))
(यह भी देखें: [मसीह](../kt/christ.md), [इलीशिबा](../names/elizabeth.md), [भविष्यद्वक्ता](../kt/prophet.md))
## बाइबल सन्दर्भ:
* [लूका 1:5-7](rc://hi /tn/help/luk/01/05)
* [लूका 1:21-23](rc://hi/tn/help/luk/01/21)
* [लूका 1:39-41](rc://hi/tn/help/luk/01/39)
* [लूका 3:1-2](rc://hi/tn/help/luk/03/01)
## बाइबल की कहानियों के उदाहरण:
* __[22:1](rc://hi/tn/help/obs/22/01)__ अकस्मात् ही एक स्वर्गदूत __जकर्याह__ नामक वृद्ध याजक के पास परमेश्वर का संदेश लेकर आया। __जकर्याह__ और उसकी पत्नी इलीशिबा वे दोनों परमेश्वर के सामने धर्मी थे, परन्तु उसके पास संतान नहीं थी।
* __[22:2](rc://hi/tn/help/obs/22/02)__ स्वर्गदूत ने __जाकर्याह__ से कहा, “तेरी पत्नी इलीशिबा तेरे लिए एक पुत्र को जन्म देगी। और तू उसका नाम यूहन्ना रखना।”
* __[22:3](rc://hi/tn/help/obs/22/03)__ तुरन्त ही, __जकर्याह__ गूंगा हो गया।
* __[22:7](rc://hi/tn/help/obs/22/07)__ तब परमेश्वर ने __जकर्याह__ को बोलने में सक्षम किया और वह फिर से बोलने लगा।
## शब्द तथ्य:
* स्ट्रोंग्स: G21970