translationCore-Create-BCS_.../bible/names/simeon.md

2.5 KiB

शमौन

तथ्य:

शमौन याकूब का दूसरा पुत्र था| वह लीआ: का दूसरा पुत्र था| उसके वंशज इस्राएल के गोत्रों में से एक हुए थे।

  • उसके वंशजों का गोत्र "शमौन का गोत्र" कहलाया|

  • शमौन नाम उस इब्रानी शब्द के सदृश्य है जिसका अनुवाद, "सुनना है|"

  • शमौन के गोत्र ने प्रतिज्ञा के देश कनान में दूरस्थ दक्षिणी क्षेत्र प्राप्त किया था| उसका भूभाग पूर्णतः यहूदा के भूभाग से घिरा हुआ था| जब भूभाग के नाम से जाना जाता है तब "शमौन" शब्द शमौन के गोत्र को दिए गए भूभाग का सन्दर्भ देता है।

  • जब यूसुफ और मरियम यीशु को यरूशलेम के मन्दिर में समर्पित करने लाए थे तब शिमोन नामक एक वृद्ध पुरुष ने मसीह के दर्शन पाने हेतु यहोवा की स्तुति की थी।

  • शमौन नामक एक और पुरुष लूका द्वारा दी गई यीशु की वंशावली में एक था|

(अनुवाद के सुझाव: नामों का अनुवाद कैसे करें)

(यह भी देखें: इस्राएल के बारह गोत्र, याकूब, लीआ:)

बाइबल के सन्दर्भ:

शब्द तथ्य:

  • स्ट्रोंग्स: H8095, H8099, G48260