translationCore-Create-BCS_.../bible/names/samuel.md

29 lines
2.3 KiB
Markdown

# शमूएल #
## तथ्य: ##
शमूएल एक भविष्यद्वक्ता था और इस्राएल का अन्तिम न्यायी था। उसने शाऊल और उसके बाद दाऊद दोनों को इस्राएल का राजा होने के लिए अभिषेक किया था।
* शमूएल रामा नगर में एल्काना और हन्ना से उत्पन्न हुआ था।
* हन्ना बांझ थी, उसने परमेश्वर से रो-रोकर प्रार्थना की कि उसे पुत्र दे। उसकी प्रार्थना सुन कर परमेश्वर ने उसे शमूएल दिया।
* हन्ना ने प्रतिज्ञा की थी कि, यदि परमेश्वर उसे पुत्र देगा तो वह उसे यहोवा की सेवा में अर्पित कर देगी।
* जब शमूएल बालक ही था, तब हन्ना ने उस याजक एली के पास दे दिया और परमेश्वर से की गई अपनी प्रतिज्ञा पूरी की।
* परमेश्वर ने शमूएल को अपना एक महान भविष्यद्वक्ता बनाया।
(अनुवाद के सुझाव: [नामों का अनुवाद कैसे करें](rc://en/ta/man/translate/translate-names))
(यह भी देखें: [हन्ना](../names/hannah.md), [न्यायी](../kt/judge.md), [भविष्यद्वक्ता](../kt/prophet.md), [यहोवा](../kt/yahweh.md))
## बाइबल के सन्दर्भ: ##
* [1 शमूएल 01:19-20](rc://en/tn/help/1sa/01/19)
* [1 शमूएल 09:23-24](rc://en/tn/help/1sa/09/23)
* [1 शमूएल 12:16-18](rc://en/tn/help/1sa/12/16)
* [प्रे.का. 03:24-26](rc://en/tn/help/act/03/24)
* [प्रे.का. 13:19-20](rc://en/tn/help/act/13/19)
* [इब्रानियों 11:32-34](rc://en/tn/help/heb/11/32)
## शब्द तथ्य: ##
* Strong's: H8050, G4545