translationCore-Create-BCS_.../bible/names/nathan.md

2.4 KiB

नातान

तथ्य:

नातान परमेश्वर का एक विश्वासयोग्य भविष्यद्वक्ता था, और दाऊद के राज्यकाल में सेवा कर रहा था।

  • उरिय्याह के विरुद्ध दाऊद के गंभीर पाप का पर्दाफाश करने के लिए परमेश्वर ने नातान को भेजा था।
  • नातान ने दाऊद को झिड़का था, यद्यपि दाऊद राजा था।
  • नातान के आगमन के बाद दाऊद ने अपने पाप का प्रायश्चित किया।

(अनुवाद के सुझाव नामों का अनुवाद कैसे करें)

(यह भी देखें: दाऊद, विश्वासयोग्य, भविष्यद्वक्ता, ऊरिय्याह)

बाइबल सन्दर्भ:

बाइबल कहानियों से उदाहरण:

  • __17:7__परन्तु परमेश्वर ने नातान भविष्यद्वक्ता के द्वारा दाऊद को संदेश भेजा, “क्योंकि तू एक योद्धा है, तू मेरे लिए वह भवन नहीं बनाएगा |
  • [17:13](rc://hi /tn/help/obs/17/13) दाऊद ने जो कुछ भी किया उसे लेकर परमेश्वर का क्रोध उस पर भड़का, परमेश्वर ने नातान भविष्यद्वक्ता द्वारा दाऊद को कहलवा भेजा कि उसका पाप कितना बुरा है।

शब्द तथ्य:

  • स्ट्रोंग्स: H5416, G34810