translationCore-Create-BCS_.../bible/names/midian.md

3.9 KiB

मिद्यान, मिद्यानियों

तथ्य:

मिद्यान अब्राहम और उसकी पत्नी कतूरा का पुत्र था। यह कनान देश के दक्षिण में उत्तरी अरब रेगिस्तान में स्थित लोगों के समूह और क्षेत्र का भी नाम है। उस समूह के लोग “मिद्यानी” कहलाते थे।

  • जब मूसा पहली बार मिस्र से निकला, तो वह मिद्यान के इलाके में गया, जहाँ उसने यित्रो की बेटियों से मुलाकात की और उनकी भेड़-बकरियों को पानी पिलाने में मदद की। बाद में मूसा ने यित्रो की एक बेटी से विवाह कर लिया।
  • मिद्यानी दास व्यापारियों का एक समूह यूसुफ को मिस्र ले गया।
  • कई वर्षों बाद मिद्यानी लोगों ने कनान देश में इस्राएलियों पर हमला किया और उन पर धावा बोल दिया। उन्हें हराने में गिदोन ने इस्राएलियों का नेतृत्व किया।
  • आज की अनेक अरब-जातियां इनकी वंशज हैं।

(देखें अरब, मिस्र, झुण्ड, गिदोन, यित्रो, मूसा)

बाइबल सन्दर्भ:

बाइबल कहानियों से उदाहरण:

  • 16:3 परन्तु फिर लोग परमेश्वर के बारे में भूल गए और फिर से मूर्तियों की पूजा करने लगे। इसलिए परमेश्वर ने मिद्यानियों को, जो कि पास के शत्रु लोगों के समूह थे, उन्हें पराजित करने की अनुमति दी।
  • 16:4 इस्राएली इतने डर गए थे कि वे गुफाओं में छिप गए ताकि मिद्यानियों उन्हें न ढूँढ सकें।
  • __16:11__उस व्यक्ति के मित्र ने कहा, “इस स्वप्न का अर्थ है कि गिदोन की सेना मिद्यानियों की सेना को हरा देगी!”
  • __16:14__परमेश्वर ने मिद्यानियों को भ्रमित कर दिया, जिससे वे एक दूसरे पर आक्रमण करने लगे और एक दूसरे को मारने लगे।

शब्द तथ्य:

  • Strong's: H4080, H4084, H4092