translationCore-Create-BCS_.../bible/names/jordanriver.md

2.8 KiB

यरदन नदी, जॉर्डन

तथ्य:

यरदन नदी उत्तर से दक्षिण की ओर बहती है और कनान देश की पूर्वी सीमा बनाती है।

  • आज यरदन नदी पश्चिम में इस्राएल और पूर्व में जॉर्डन को विभाजित करती है।
  • यरदन नदी गलील सागर से बहती हुई मृत सागर में गिरती है।
  • यहोशू जब इस्राएलियों को लेकर कनान आ रहा था तब उन्हें यरदन नदी पार करनी पड़ी थी। क्योंकि पानी बहुत गहरा था परमेश्वर ने यरदन नदी का प्रवाह रोक दिया और इस्राएलियों ने उसके तल पर चलकर उसको पार किया।
  • बाइबल में यरदन नदी का संदर्भ “यरदन ” से है।

(यह भी देखें: कनान, खारे ताल, गलील सागर)

बाइबल सन्दर्भ:

बाइबल की कहानियों के उदाहरण:

  • 15:2 इस्राएलियों को प्रतिज्ञा के देश में प्रवेश करने से पहले यरदन नदी को पार करना था।
  • __15:3__जब सब इस्राएलियों ने यरदन नदी को पार कर लिया, तब परमेश्वर ने यहोशू को बताया कि किस प्रकार से यरीहो के शक्तिशाली शहर पर आक्रमण करना है।
  • 19:14 एलीशा ने उसे कहा, “तू जाकर यरदन नदी में सात बार डुबकी मार।”

शब्द तथ्य:

  • स्ट्रोंग्स: H3383, G24460