translationCore-Create-BCS_.../bible/names/jezreel.md

2.0 KiB

यिज्रैल, यिज्रैली

परिभाषा:

यिज्रैल इस्सकार गोत्र में एक महत्वपूर्ण नगर था जो मृत्त सागर के दक्षिण पूर्व में स्थित था।

  • यिज्रैल मगिद्दो के मैदान के पश्चिमी क्षेत्रों में से एक था जिसे यिज्रैल की घाटी भी कहते थे।
  • यिज्रैल नगर में अपने इस्राएली राजाओं के महल थे।
  • नाबोत की दाख की बारी कभी यिज्रैल में राजा आहाब के महल के निकट थी। भविष्यद्वक्ता एलिय्याह ने आहाब के विरूद्ध वहीं भविष्यद्वाणी की थी।
  • आहाब की दुष्ट रानी ईज़ेबेल भी वहीं मारी गयी थी।
  • इस नगर में अनेक महत्वपूर्ण घटनाएं घटी थी जिनमें युद्ध भी थे।

(यह भी देखें: अहाब, एलिय्याह, इस्साकार, ईजेबेल, महल, खारे ताल)

बाइबल सन्दर्भ:

शब्द तथ्य:

  • Strong's: H3157, H3158, H3159