translationCore-Create-BCS_.../bible/names/eve.md

3.7 KiB
Raw Permalink Blame History

हव्वा

तथ्य:

यह नाम सबसे पहली स्त्री का था. उसके नाम का अर्थ है, “जीवन” या “जीवित.”

  • परमेश्वर ने आदम के शरीर से एक पसली निकाल कर हव्वा को बनाया था.
  • हव्वा को आदम की “सहायक” होने के लिए बनाया गया था. वह परमेश्वर प्रदत्त कार्यों में आदम के साथ काम करती थी.
  • शैतान ने (सर्प का रूप धारण करके) हव्वा को ललचाया था और परमेश्वर के वर्जित फल को खाकर पाप करनेवाली वह मनुष्यों में पहली थी.

(अनुवाद के सुझाव: नामों का अनुवाद कैसे करें)

(यह भी देखें: आदम, जीवन, शैतान)

बाइबल सन्दर्भ:

बाइबल कहानियों से उदाहरण:

  • 01:13 तब परमेश्वर ने आदम की पसलियों में से एक को लेकर औरत को बनाया और उसे आदम के पास लाया.
  • __02:02__लेकिन वाटिका में एक चालाक साँप था. उसने औरत से पूछा, “क्या परमेश्वर ने वास्तव में यह कहा है कि वाटिका के किसी भी पेड़ से फल न खाना?”
  • 02:11 मनुष्य ने अपनी पत्नी का नाम हव्वा रखा, जिसका मतलब होता है "जीवनदात्री" क्योंकि वह समस्त मानव-जाति की माँ होगी.
  • 21:01 परमेश्वर ने यह प्रतिज्ञा की कि हव्वा का एक वंशज उतपन्न होगा जो साँप के सिर को कुचल डालेगा.
  • __48:02__शैतान ने हव्वा को धोखा देने के लिए वाटिका में साँप के माध्यम से बात की.
  • __49:08__आदम और हव्वा ने पाप किया तो उससे उनका पूरा वंश प्रभावित हुआ.
  • 50:16 क्योंकि आदम और हव्वा ने परमेश्वर की आज्ञा का उलंघन किया और इस दुनिया में पाप को लाए, इसलिये परमेश्वर ने पाप को श्राप दिया और उसे नष्ट करने का निर्णय लिया.

शब्द तथ्य:

  • Strongs: H2332, G2096