translationCore-Create-BCS_.../bible/names/azariah.md

27 lines
2.5 KiB
Markdown

# अजर्याह #
## तथ्य: ##
पुराने नियम में अजर्याह नामक अनेक पुरुष हुए है।
* एक अजर्याह अपने बेबीलोन के नाम से प्रसिद्ध है अबेदनगो। वह यहूदा के उन अनेक इस्राएलियों में था जिन्हें नबूकदनेस्सर की सेना बन्दी बनाकर बेबीलोन ले गई थी। अजर्याह और उसके साथी हनन्याह एवं मीशाएल ने बेबीलोन के राजा की उपासना करने से इन्कार किया। अतः उन्हें धधकते भट्ठे में डाल दिया गया था। परन्तु परमेश्वर ने उन्हें बचा लिया था उनकी कुछ भी हानि नहीं हुई थी।
* यहूदा का राजा उज्जियाह भी "अजर्याह" कहलाता था।
* एक और अजर्याह पुराने नियम में याजक था।
* यिर्मयाह के समय अजर्याह नामक एक पुरुष ने इस्राएललियों को स्वदेश त्यागने का परामर्श देकर परमेश्वर की आज्ञा का उल्लंघन करवाया था।
(अनुवाद के सुझाव [नामों का अनुवाद](rc://en/ta/man/translate/translate-names))
(यह भी देखें: [बाबेल](../names/babylon.md), [दानिय्येल](../names/daniel.md), [हनन्याह](../names/hananiah.md), [मीशाएल](../names/mishael.md), [यिर्मयाह](../names/jeremiah.md), [उज्जिय्याह](../names/uzziah.md))
## बाइबल सन्दर्भ: ##
* [1 इतिहास 02:36-38](rc://en/tn/help/1ch/02/36)
* [1 राजा 04:1-4](rc://en/tn/help/1ki/04/01)
* [2 इतिहास 15:1-2](rc://en/tn/help/2ch/15/01)
* [दानिय्येल 01:6-7](rc://en/tn/help/dan/01/06)
* [यिर्मयाह 43:1-3](rc://en/tn/help/jer/43/01)
## शब्द तथ्य: ##
* Strong's: H5838