“देवदारू” एक बड़ा पेड़ होता है जिसकी लकड़ी लाल-भूरे रंग की होती है। अन्य देवदार प्रजाति के वृक्षों के समान इसके नुकीले पत्ते होते हैं और शंकु जैसे फल होते हैं।
* पुराने नियम में लबानोन के संबन्ध में देवदारू वृक्षों की चर्चा की गई है, वहां ये वृक्ष बहुतायत से आते थे।
* यरूशलेम के मन्दिर के निर्माण में देवदारू की लकड़ी काम में ली गई थी।
* इसका उपयोग बलि चढ़ाने और शुद्धिकरण के चढ़ावों में किया जाता था।